नकली शराब फैक्ट्री का आबकारी टीम ने किया भंडाफोड़<br />#nakli sarab ka #abkari team ne kiya #Bhandafod <br />कन्नौज ठठिया थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव के पंचायत चुनाव में बांटने के लिए बनाई जा रही नकली शराब की फैक्ट्री का पुलिस व आबकारी टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापामारी कर 101 नकली शराब से भरी बोतलें, 120 खाली प्लास्टिक की बोतलें समेत भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने नकली शराब बना रही दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।