Surprise Me!

मुख्तार अंसारी के करीबी मसूद ने खुद तोड़वाया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

2021-04-14 38 Dailymotion

मुख्तार अंसारी के करीबी मसूद ने खुद तोड़वाया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स<br />#Muktaransari ke karibi ne #Khud todwaya #Complex<br />गाजीपुर मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है । जनपद गाजीपुर की बात करें तो शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्तार अंसारी के ग़ज़ल होटल, एफसीआई गोदाम, शॉपिंग मॉल समेत उनके करीबियों के कई भवन, अस्पताल को अब तक करोड़ो की संपत्ति के खिलाफ कुर्की, जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाइया की जा चुकी है। ताजा मामले की बात करें तो, मुख्तार अंसारी के करीबियों में इस कदर खौफ व्याप्त है कि कभी मुख्तार अंसारी के रसूख पर अवैध कब्जा और इन लीगल निर्माण कराने वाले खुद की बनाई हुई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खुद तोड़ते नजर आ रहे है।

Buy Now on CodeCanyon