बूथ बदलने पर ग्रामीणों का हंगामा, चुनाव का बहिष्कार<br />#Voting booth #badalne par #Gramino ne kiya #Vahiskar<br />दरअसल पूरा मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव ढूंढखेड़ा का है ढूंढू खेड़ा में ग्रामीणों ने एक पंचायत का आयोजन किया पंचायत की अध्यक्षता सुक्कन ने की व संचालन नरेश कुमार ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने हरिजन चौपाल पर पंचायत का आयोजन करते हुए कहा कि हरिजन चौपाल पर 4 वार्ड लगते हैं जिन पर 1700 वोट हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि हरिजन चौपाल पर लगने वाला बूथ लगभग 40 वर्षों से स्थापित है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनीतिक दंश के चलते कुछ दबंगों ने यह बूथ ट्रांसफर करते हुए प्राइमरी स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जिससे उन्हें वहां पर वोट डालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने पंचायत का आयोजन करते हुए बुथ को हरिजन चौपाल पर ही स्थापित करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्दी शासन के द्वारा बूथ स्थापित नहीं हुआ तो ग्रामीण आने वाले त्रिसतय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।