Surprise Me!

पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर उत्साह से भरे प्रत्याशी

2021-04-15 21 Dailymotion

पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर उत्साह से भरे प्रत्याशी<br />#panchayat chunav #Namankan ko lekar #Utsah se bhare #Pratyashi <br />बलिया जिले में कल पंचायत चुनाव के नामंकरन के पहले दिन काफी गहमा गहमी देखने को मिली उत्साह से भरे प्रत्याशियों से कलेक्ट्रेट परिसर देर शाम तक भरा रह । नामांकन के पहले दिन जिले के कुल 17 ब्लाकों के 58 वार्डों में 650 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक गहमा-गहमी की स्थिति रही। खबर लिखे जाने तक 650 से अधिक उपर प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया। हालांकि देरशाम तक कलेक्टे्रट में नामांकन करने वालों की भीड लगी रही।

Buy Now on CodeCanyon