पंचायत चुनाव में इस वजह से घण्टे भर रुका रहा मतदान<br />#is wajah se #1 ghante ruka raha #matdan <br />भदोही जनपद में आज सुबह से मतदान जारी है औराई ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रैपुरी गांव के मतदान संख्या 12 पर जिला पंचायत सदस्य पद का मतपत्र बदलने की वजह से काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा है आपको बता दें कि वार्ड नंबर 25 की जगह जहां दूसरी जगह का मतपत्र आ गया था जैसे यह जानकारी प्रत्याशी और उनके एजेंटों को लगी तो उसके बाद काफी देर तक यहां पर मतदान बाधित रहा पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को यह जानकारी दी उसके बाद प्रत्याशियों की लिस्ट मंगाई गई है और फिर करीब 1 घंटे के बाद यहां पर मतदान सुचारू रूप से चालू हो सका है।