Surprise Me!

नामांकन करते समाये इस तरह उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ

2021-04-15 17 Dailymotion

नामांकन करते समाये इस तरह उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ<br />#Namankan karte samaye #Udi Social distancing ki #Dhajjiyan<br />बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच हमीरपुर में पंचायत चुनाव का नामांकन जारी,नामांकन का तीसरा और अन्तिम दिन, अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अवकाश के चलते कल बन्द रहा नामांकन कार्य,भारी संख्या में प्रत्याशियों की भीड़ नामांकन स्थल पर मौजूद,नामांकन प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां,जिले में 17 जिला पंचायत के सीटों के लिए व सभी सातों ब्लाको को क्षेत्र पंचायत व प्रधान पद के लिए आज नामांकन का तीसरा और अन्तिम दिन,13 अप्रैल से 15अप्रैल तक तीन दिन होना था नामांकन की प्रक्रिया,16 व 17 अप्रैल को होगी नामांकन पत्रों की जाँच, प्रत्याशियों को 18 अप्रैल को प्रदान किए जाएंगे सिम्बल।सुबह 9 बजे से जारी है नामांकन की प्रक्रिया,ताजा वीडियो हमीरपुर के मुस्करा ब्लाक से आ रहे है जहाँ कोरोना वायरस के ऊपर भारी पड़ रहे हैं प्रत्याशी, बिना सोशल डिस्टेंस के लाइनों में लगी है खचाखच भीड़।जबकि सोशल डिस्टेंस का पालन कराने वाले जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल चलाने में मस्त

Buy Now on CodeCanyon