Surprise Me!

शाहजहांपुर: परौर पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

2021-04-16 20 Dailymotion

<p>शाहजहाँपुर। यूपी में पंचायत चुनाव नजदीक आते ही अवैध देशी शराब का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है। मतदाताओं को रिझाने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध शराब की ब्लैक मेलिंग की जा रही है। आबकारी विभाग ने त्रिस्तरीय चुनाव पंचायत को लेकर छापेमारी करनी शुरू कर दी है जहां उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के परौर थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। यहां आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए एकत्र की जा रही अवैध शराब के जखीरे को बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. यह दोनों अभियुक्त परौर थाना क्षेत्र के गांव खजुरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 39 अबैध देसी शराब की बरामद की हैं जिसकी कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये बताई जा रही हैं। रात्रि को आबकारी निरीक्षक आनीता मर्तोलिया, व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ संयुक्त टीम द्वारा की गई औचक छापेमारी में ग्राम खजुरी के रघुनंदन पुत्र सोनपाल वीरेंद्र पुत्र रघुनंदन यह दोनों व्यक्ति खजुरी के निवासी बताए जा रहे हैं। जिनके पास से 39 पेटी बरामद की गई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon