सड़क हादसे में दो भाइयों की गयी जान<br />#Sadak hadse me #Do bhaiyo ki #Gyi jaan <br />यहां एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।दोनों युवक अपनी बहन के इंगेजमेंट के कार्यक्रम में शामिल होकर वाराणसी से वापस चंदौली आ रहे थे। घटना गुरुवार की देर रात चंदोली कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के पास नेशनल हाईवे 2 पर हुई। दरअसल चन्दौली जिले के दाउदपुर गांव के रहने वाले सत्यम अपने रिश्तेदार आर्यन के साथ बाइक से अपनी बहन की इंगेजमेंट से वापस लौट रहा था। अभी ये लोग नेशनल हाईवे 2 पर चंदोली कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव के पास पहुँचे थे।उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्यम की तो मौके पर ही मौत हो गई।<br />