West Bengal BJPने शुक्रवार को कथित तौर पर TMC उम्मीदवार से Mamata Banerjeeकी बातचीत का Audio Clip जारी किया है। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। BJP का दावा है कि ऑडियो क्लिप में ममता बनर्जी Sitalkuchi से TMC उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई देती हैं कि वह CISFकर्मियों द्वारा चलाई गई गोली से मारे गए 4 लोगों के शवों के साथ रैलियां करें। गौर रहे कि Amar Ujala इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।