पूर्व प्रधान के पैर धोने का वीडियो हुआ वायरल<br />#Pradhan ke #pair #Dhulne ka #Video hua viral <br />जहां एक चौंकाने वाला विडियो सामने आया है।एक पूर्व प्रधान का पैर धोकर पानी पीते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में पूर्व ग्राम प्रधान कुर्सी पर बैठा है,और एक युवक एक बर्तन में पूर्व ग्राम प्रधान का पानी से पैर धोने के बाद उस पानी को पी रहा है।मामला मनियर ब्लॉक के विशुनपुरा गांव का है।जहां के पूर्व प्रधान श्री निवास मिश्रा का पैर धोकर युवक उस पानी को पी रहा है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जबकि इस मामले पर पूर्व प्रधान ने अलग ही तर्क दिया।उन्होंने कहाकि लोग मुझे गुरु मानकर आदर देते है,और मैं युवक को इस काम के लिए मना करता रहा,लेकिन उसने श्रद्धा के चलते ऐसा किया।