40 करोड, 5 वर्ष फिर भी अस्पताल अधूरा<br />#5saal #40croere #fir bhi kaam adhoora <br />जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार अस्पताल को लेकर बेहद संजिदा है और अस्पताल निर्माण कार्य मे कोई भी लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड मे नहीं है। वहीं दुसरी तरफ बस्ती जनपद के हरैया नगर पंचायत मे 40 करोड रूपये की लागत से निर्मित 100 शैय्या महिला अस्पताल 5 वर्षों के बाद भी आधूरा पडा हुआ है और अस्पताल मे अभी तक चिकित्सिको की नियुक्ति नहीं हो पायी, पूर्वांचल मे महिलाओं के बेहतर ईलाज के लिए वरदान साबित होने वाला यह 100 शैय्या बेड वाला महिला अस्पताल 2015-16 मे शुरू तो हो गया लेकिन कार्यादायी संस्था सीएनडीएस ने 5 वर्ष पूरा होने के बाद भी अभी तक इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पायी जबकि सरकार की तरफ से दो वर्ष मे अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण कर अस्पताल खोलने का निर्देश दिया गया था लेकिन कार्यादायी संस्था सीएनडीएस की तरफ से लेट लतीफी का शिकार हुआ यह महिला अस्पताल आज भी आधे अधूरे मे लटका हुआ है और कार्यादायी संस्था के लापरवाही के चलते अभी तक अस्पताल मे ईलाज नही शुरू हो पाया।