Surprise Me!

चुनाव प्रचार के दौरान बीडीसी प्रत्याशी की गोली मार कर हत्या

2021-04-17 11 Dailymotion

<p>प्रतापगढ़। थाना जेठवारा के गांव फूलपुर सिंधौर में दो बीडीसी प्रत्याशी आमने-सामने हो‌ गये नारे बाजी होने लगी इसी बीच वाद विबाद बढ़ने लगा दुसरे पक्ष के प्रत्याशी ने‌ प्रत्याशी को गोली मार दी आन आनंद में उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से डाक्टरों‌ ने मृतक घोषित कर दिया प्रतापगढ़। आज सुबह थाना जेठवारा के फूल पुर सिंधौर में वहीद पुत्र उमरखान निवासी नौतरवा सिंधौर अपने समर्थकों के साथ अपना वीडीसी के प्रचार के लिए जा रहे थे सामने से दुसरे‌ वीडीसी प्रत्याशी थाना जेठवारा‌ के गांव नौतरवा सिंधौर के ‌वसीम पुत्र शरीफ के समर्थको ने भी नारेबाजी शुरू कर दी ‌दोनो पक्षो‌ में ‌बाद विवाद होने लगा और मारपीट शुरू हो गई ‌इतने में वसीम ने वहीद को गोली मार‌ दी ‌ गोली चलने के बाद भगदड़ मच गई सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची बी0डी0सी प्रत्याशी वसीम को इलाज के लिए लेगये उसकी मौत हो गई।</p>

Buy Now on CodeCanyon