<p>हरदोई बिलग्राम में लॉकडाउन का दिखा जबरदस्त असर हरदोई बिलग्राम में 35 घण्टे के लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है।शहर की बात हो य कस्बे की सब कहीं सन्नाटा है।वहीं हाइवे पर भी सन्नाटा छाया है और लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। बिलग्राम में लॉकडाउन का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है।हरदोई जिले में 35 घण्टे के लॉकडाउन में लोग सजग दिख रहे है जिसके चलते हाइवे से लेकर सड़कें व बाजार सूने पड़े है।सड़कों पर इक्का दुक्का लोगों के अलावा कोई दिख नही रहा है।ऐसे में लोगों की सजगता से पुलिस को खास मशक्कत नही करनी पड़ रही है।जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के भय से लोगों ने खुद पर लॉकडाउन लगा लिया है।वहीं नगरों में सेनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है। वही बिलग्राम नगर पालिका की तरफ से पूरे नगर में सेनिटाइजेशन का छिड़काव करा जा रहा है। और वही कोतवाल सुनील सिंह अपनी पूरी टीम के नगर में निकल कर लोगो को जागरूक कर रहे है । सभी लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे जो भी बाहर घूमता मिला या बगैर मास के पाया गया उस पर ₹1000 का जुर्माना वसूला जाएगा। </p>
