Surprise Me!

कोरोना के कहर के बिच नहीं थम रही कुछ लोगो की लालसा, 70 हजार में बेच रहे थे रेमडेसि‍व‍िर इंजेक्‍शन, अस्‍पताल की नर्स और युवक गि‍रफ्तार

2021-04-18 127 Dailymotion

<p>इंदौर: 70 हजार रुपये में रेमडे‍स‍िव‍ि‍र इंंजेक्‍शन बेचने के आरोप में बारोट अस्‍पताल में एक नर्स और दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार इस मामले में बारोड अस्‍पताल की नर्स कविता चौहान पिता कालू चौहान के साथ शुभम परमार पिता पुरुषोत्‍तम परमार और भूपेंद्र परमार को ग‍िरफ्तार कि‍या गया है। इनमें से एक आरोप‍ित एमआर है दूसरा आरोपि‍त उसका भाई है। इस बारे में एक आडियो भी वायरल हुआ। जिसमें युवक और नर्स के बीच बातचीत हो रही है। युवक दो इंजेक्‍शन की मांग कर रहा है। नर्स ने इसके लिए बारोड अस्‍पताल आने को कहा और कहा कि एक इंजेक्‍शन तो लगाया जा चुका है अब एक ही बाकी है। नर्स ने इसके लिए 35 हजार रुपये मांगे। युवक ने राशि कम करने को कहा तो नर्स ने असमर्थता बताई। नर्स ने अस्‍पताल का पता बताया और वहां आने को कहा।</p>

Buy Now on CodeCanyon