Surprise Me!

आजमगढ़ में मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव, पीएसी तैनात

2021-04-19 17 Dailymotion

आजमगढ़ में मतदान के दौरान पुलिस पर पथराव, पीएसी तैनात<br />#matdan k dauran #policepr pathrav #Pac tainat <br />आजमगढ़ जिले में छिटपुुट हिंसा के बीच पूर्वांहन 11 बजे तक 24.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मेंहनगर ब्लाक के भड़सारी बूथ पर पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद हो गया। यहां लोगों ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया। मौके पर पीएसी तैनात कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं लालगंज सरुपहा में दो बूथ में बैलेट बाक्स में पानी डालने की सूचना से हड़कंप मच गया। अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है। सुरक्षा कारणों से मतदान को रोक दिया गया है।

Buy Now on CodeCanyon