Surprise Me!

कोरोना रोकथाम के साथ ही अन्य बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर में दवाई का छिड़काव

2021-04-21 7 Dailymotion

<p>शाजापुर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के साथ ही अन्य बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए नगर पालिका द्वारा शहर में दवा छिड़काव के साथ ही फायर ब्रिगेड वाहन के माध्यम से सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। मंगलवार को भी शहर के वार्ड नंबर 1 और पांच में नगर पालिका द्वारा दवा का छिड़काव किया गया। नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा पूरे इलाके में नालियों के किनारे छिड़की गई। अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण रोकथाम के लिए अलग-अलग स्तर से कार्यवाही की जा रही है। जिसमें सैनिटाइजेशन के साथ ही दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह स्वच्छता को लेकर सतर्कता बरतें, मास्क का उपयोग करें शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल डॉक्टर का परामर्श ले।</p>

Buy Now on CodeCanyon