Surprise Me!

नासिक ने ऑक्सीजन टैंकर गैस रिसाव के कारण 22 लोगों की मौत

2021-04-22 0 Dailymotion

महाराष्ट्र के नासिक नगर निगम के एक अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन टैंक में अचानक खामी आने की वजह से इस गैस की आपूर्ति बाधित होने से 24 कोविड-19 मरीजों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में 12 पुरुष और इतनी ही महिलाएं थीं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को घटना पर दु:ख जताया और मारे गये 24 रोगियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। घटना पर दु:ख जताते हुए ठाकरे ने इसकी व्यापक जांच कराये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘घटना में मारे गये हर व्यक्ति के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि किसी तरह की राजनीति इस पर नहीं करें।’’

Buy Now on CodeCanyon