Surprise Me!

विवाह व मांगलिक कार्य में 50 से ज्यादा इकट्ठा न हो

2021-04-24 22 Dailymotion

<p>शाजापुर। महामारी के चलते शासन प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों द्वारा गांव में शादी, विवाह, मांगलिक कार्य के लिए ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा न किया जाए। ऐसी सूचना पंचायत आमला ने ग्रामीणों को जानकारी दी। चेतावनी देते हुए बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत आसेर में सरपंच नाथूसिंह, सचिव राधेश्याम मालवीय, रोजगार सहायक लाडसिंह गुर्जर पटवारी आदि द्वारा गांव में भ्रमण कर कोरोना गाइडलाइन के नियमों को बताते हुए सूचना पत्र दिया गया। मांगलिक कार्य समारोह रोका जाए, जिसकी तारीख तय हो गई है, शादी समारोह में 50 व्यक्ति की परमिशन मिली है। ऐसे में समारोह में ज्यादा व्यक्ति अगर होता है तो कार्रवाई की जाएगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon