लखनऊ, 25 अप्रैल: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराती दिख रही हैं। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के तमाम दावों के बावजूद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना मरीजों को पहले तो अस्पताल में दाखिले के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। अस्पताल में बेड मिल रहा है तो ऑक्सीजन का संकट है। ऑक्सीजन प्लांटों के बाहर लगातार लंबी लाइनें लखनऊ में दिख रही हैं। इतना सब के बाद जिन लोगों की मौत हो जा रही है, उनके अंतिम संस्कार के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है।<br /><br />