Surprise Me!

बड़ौद क्षेत्र में रविवार को 14 संक्रमित मिले

2021-04-26 5 Dailymotion

<p>बड़ौद। क्षेत्र में रविवार को 14 संक्रमित मिले हैं, जिसमें नगर में छह तो ग्रामीण में आठ लोग संक्रमित हैं। इनमें चार राजस्थान के हैं। नगर के वार्ड-1 और वार्ड-2 में तीन संक्रमित पाए गए। ग्राम जामली में दो राजस्थान के ग्राम रतनपुरा के चार, ग्राम बहका में एक, ग्राम भीमाखेड़ी में एक मरीज है। संक्रमण के चलते बड़ौद से छह किमी दूर राजस्थान की सीमा पर राजस्थान सरकार ने अपनी सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग पोस्ट लगा दी गई है और वहां पर आने जाने वालों का पहले थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाता है और मप्र के लोगों के लिए तो राजस्थान सीमा बंद कर दी गई है। बड़ौद थाने की बापचा चौकी पर जहां मप्र की सीमा समाप्त होती है, वहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई, जबकि अंतर्राज्यीय सीमा होने के बाद भी वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जबकि पिछले लाकडाउन के समय शासन ने 24 घंटे अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए थे, वहां पर चेकिंग पोस्ट भी लगाई थी जो बिना परमिशन के आवाजाही नहीं होती थी। जिसके पास परमिशन होती थी, वही सीमा में प्रवेश कर सकता था। इस बार प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था नहीं की।</p>

Buy Now on CodeCanyon