Surprise Me!

दुनिया में बज रहा मोदी का डंका! लेकिन उपलब्धियों का नहीं लोगों के दर्द, बेबसी, टूटती सांसों का

2021-04-28 1 Dailymotion

आज वाकई में भारत बदल गया है। आज के भारत की तस्वीर भयावह है, कोरोना काल की ये वो तस्वीरें हैं जिस झुठलाया नहीं जा सकता है। देश की इस हालत के लिए कोई भी सरकार से सवाल तक नहीं पूछ रहा है, बस सिस्टम को जिम्मेदार ठहराकर पल्ला झाड़ने की कोशिश हो रही है। लेकिन इन सबके बीच विदेशी मीडिया ने भारत की असली तस्वीर पूरे विश्व को दिखाई है। कल तक जिस ऑक्सीजन की सिर्फ चर्चा भारत के कुछ राज्यों में हो रही थी आज विदेशी मीडिया में 'भारत, ऑक्सीजन और बेड' छाए हुए हैं। देखिए ये रिपोर्ट<br /><br />#Corona #PMModi #Covid19 <br />

Buy Now on CodeCanyon