एक मां का एक साथ 2 या 3 नवजात बच्चों को जन्म देना आम बात हो सकती है लेकिन अगर कोई महिला एक साथ 9 बच्चों को जन्म दे तो सब अचंभे में पड़ जाएंगे. ये घटना अफ्रीकी देश मोरक्को (Morocco) में हुई. यहां माली की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार को एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, सभी नवजात बच्चे स्वस्थ हैं. <br /> <br />#Africiwomen9Babies
