टूटती हुई सांसों को बचाने के लिए कतारों में लगे कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए राहत भरी खबर <br />पश्चिम बंगाल से ट्रेन 80 मीट्रिक टन आक्सीजन लेकर पहुंची कानपुर <br />ऑक्सीजन के टैंकर को जूही इनलैंड कंटेनर डिपो में उतारा गया <br />यहां से ऑक्सीजन आस-पास के जिलों को भी सप्लाई के लिए भेज जाएगी।