Petrol, diesel price (Petrol, Diesel Price Today) has seen a steady increase for the past one week. After which the prices of petrol and diesel have reached a record high on Tuesday. Petrol has crossed Rs 100 per liter in many cities of the country.<br /><br />पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है. इस महीने अब तक 6 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं.आने वाले दिनों में भी इनके बढ़ते दामों से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर बढ़ोतरी हो गई है. पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। <br /><br />#India #Delhi #FuelPrices #Diesel