आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी न मिलने पर जसराना के भाजपा विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सरकारी तंत्र पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को न तो खाना मिल रहा है और न ही पानी। मुख्यमंत्री आम जनता तक सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सरकारी तंत्र माननीयों के साथ भी गलत व्यवहार कर रहा है।
