Surprise Me!

माता-पिता हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, दिल्ली पुलिस ने सुनिश्चित की 6 महीने के बच्चे की सुरक्षा

2021-05-11 1 Dailymotion

कोरोना वायरस की महामारी के बीच मदर्स डे पर हुई एक घटना ने सभी को हिला दिया। दिल्ली पुलिस की हेड कांस्टेबल ने 09 मई को एक बच्चे की देखभाल की, जिसके माता-पिता कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। जीटीबी नगर में रेडियो कॉलोनी में रहने वाले एक जोड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया जिसके बाद वह अपने छह महीने के बच्चे को लेकर दुविधा में थे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले रिश्तेदार बच्चे की देखभाल नहीं कर सकते थे क्योंकि दिल्ली और यूपी दोनों जगह लॉकडाउन हैं। मेरठ में रहने वाले परिवार के एक रिश्तेदार ने डीसीपी एचसी राखी से मदद मांगी जो शाहदरा कार्यालय में तैनात हैं। एचसी राखी ने वरिष्ठ अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद बच्चे के माता-पिता से संपर्क किया और बच्चे को माँ बाप के पास से लेकर, उन्होंने आगे यह सुनिश्चित किया कि बच्चे को यूपी के मोदीनगर में रहने वाली नानी को सौंप दिया जाए।

Buy Now on CodeCanyon