<br /><br />कोरोना संक्रमण (Corona Infection)की दूसरी लहर ने पूरे देश की अपनी ज़द में ले लिया है। जिसके चलते न जाने कितने लोग अपनी जान गवां चुके है,इसकी रोकथाम के लिए सरकार भी अपनी हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने Corona की इस लहर पर लगाम लगाने के लिए टीम 9 ,निगरानी समिति आदि बहुत सी ऐसे रास्ते संक्रमितों के लिए लागू किये है ।जो कुछ हद तक इस Infection की पहचान और रोकथाम कर सकती है ।लेकिन Kanpur dehat में इसकी ज़मीनी हकीकत कुछ और सामने दिख रही है।