Surprise Me!

Tauktae Cyclone: ताउते तूफान से प्रभावित गुजरात के इलाकों के दौरे पर MP मोदी, देखें रिपोर्ट

2021-05-19 1 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुजरात और केंद्र शासित दमन और दीव का दौरा करेंगे और चक्रवात ताउते से उत्पन्न हुई परस्थिति और नुकसान का जायजा लेंगे। वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सीधे भावनगर पहुंचेंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए उना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे। अधिकारियों के मुताबिक वह अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।#TaukteCyclone #Cyclone2021 #CycloneIndia #TauktaeGujarat

Buy Now on CodeCanyon