Surprise Me!

Tauke Cyclone: नीचे समंदर में उफान, ऊपर ऑपरेशन जिंदगी, देखें रिपोर्ट

2021-05-20 36 Dailymotion

ताउते चक्रवाती तूफान से मुंबई के समंदर में सैकड़ों जिंदगियां फंसी थीं। जरा सी भी देर किसी अनहोनी को दावत दे सकती थी। इन सबके बीच भारतीय नेवी ने जज्बे और समर्पण की मिसाल पेश की है। तूफान के बीच 24 घंटे से ज्यादा वक्त से नौसेना की टीम रेस्क्यू में जुटी है। इस दौरान नेवी के पास 4 एसओएस कॉल भी आए और नौसेनिकों ने तत्परता से उस पर ऐक्शन लेते हुए जान झोंक दी।#TaukteCyclone #Cyclone2021 #CycloneIndia #yaasCyclone

Buy Now on CodeCanyon