Surprise Me!

जूनियर नेशनल चैंपियन रहे पहलवान की हत्या में पुलिस ओलंपियन सुशील कुमार को क्यों ढूंढ रही है?

2021-05-21 184 Dailymotion

ये कहानी ऐसे स्टार पहलवान की है, जो अब Most Wanted है. दिल्ली पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा है. इस पहलवान का नाम है सुशील कुमार (Sushil Kumar). उन पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को हुई पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankad) की हत्या में शामिल होने का आरोप है. तभी से सुशील कुमार फ़रार हैं. किसी को नहीं पता कि सुशील कुमार कहां हैं.

Buy Now on CodeCanyon