Surprise Me!

बुलेट ट्रेन को 150 की रफ्तार पर चलता छोड़ ड्राइवर चला गया बाथरूम, जापान की इज्जत का दिया हवाला

2021-05-24 1 Dailymotion

टोक्यो, मई 22: जापान में ट्रेन के समय को लेकर एक अबीज सा जुनून लोगों के सिर पर सवार रहता है। जापान में ट्रेन का एक मिनट भी लेट होना ना वहां के लोगों को गवारा होता है और ना ही जापान रेल विभाग को। ट्रेन हर हाल में तय वक्त पर स्टेशन से खुले और तय वक्त पर ही अपने स्थान पर पहुंचे, इसको लेकर किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाती है, भले ही इसके लिए कोई भी रिस्क क्यों ना लेना पड़े। ऐसा ही रिस्क जापान में बुलेट ट्रेन के ड्राइवर ने लिया और उसने बुलेट ट्रेन को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता छोड़कर बाथरूम चला गया। ये काफी खतरनाक था और बहुत बड़ा हादसा होने वाला था।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon