कोरोना काल में लोगों की मौत के साथ-साथ रिश्तों और इंसानियत की भी मौत हो रही है .समाज के इसी चेहरे को बेनकाब करती एक कहानी बिहार के अररिया जिले से सामने आई है.....मां की मौत के बाद PPE किट पहनकर बेटी ने अकेले लाश को दफनाया था.. उस वक्त लाश उठाने के लिए बेटी की मदद को कोई आगे नहीं आया था....लेकिन जब इसी महिला का श्राद्ध हुआ तो इसी गांव के 150 लोग भोजन खाने के लिए पहुंच गए..इसके अलावा राजस्थान का एक वीडियो वायरल है जिसमें एक बाप बेटी के शव को गाड़ी में ले जा रहा है.<br /><br />