Surprise Me!

गठबंधन की नई इबारत लिखने के लिए तैयार अखिलेश यादव II BJP का साथी सपा के साथ आने के लिए तैयार !

2021-06-01 1 Dailymotion

BJP खेमे में सेंध लगाने के लिए तैयार अखिलेश यादव <br />गठबंधन की नई इबारत लिखने की कर रहे तैयारी <br />BJP के सहयोगी दल को अपने साथ लाने की कोशिश <br />अहम सहयोगी दल सपा के साथ हो सकता है शामिल <br />आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन के लिए प्रयास लगातार जारी <br />बीजेपी को उसी की भाषा में टक्कर देने की पूरी कोशिश <br />गठबंधन साथियों की नाराजगी को भुनाने की जुगत में अखिलेश <br /><br /><br />उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में मात्र 8 महीने का वक्त बचा है और इन 8 महीनों में सपा सत्ताधारी पार्टी को टक्कर देने के लिए हर संभव प्रयास में लगी है…बड़े दलों से परहेज करने वाली सपा छोटे दलों के ऊपर न्यौछावर दिख रही है और सपा की पूरी कोशिश है कि कैसे भी करके ज्यादा से ज्यादा छोटे और क्षेत्रीय दलों को साथ लाया जाए और सरकार का गठन किया जाए…ऐसे में सपा बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल गई साथियों को अपने साथ लाने की कोशिशों में है और जिन दलों की गठबंधन में होने के बाद भी बीजेपी से नाराजगी दिख रही है उन दलों की नाराजगी को सपा भुनाने की जोर जुगत में लगी हुई है…सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा पार्टी के तमाम नेता भी इस मामले में सक्रिय दिख रहे हैं और लगातार इसके लिए काम कर रहे हैं…गठबंधन की नई इबारत लिखने में लगे अखिलेश यादव अप अपना दल (s) पर नजरे गढ़ाए हुए हैं.,..

Buy Now on CodeCanyon