Surprise Me!

पंचायत की बैठक से पूर्व गंगाजल छिड़ककर स्कूल का किया शुद्धिकरण

2021-06-03 2 Dailymotion

<br /><br />तमाम सरकारी कवायदों के बावजूद जातीय भेदभाव (Ethnic Discrimination) पर अभी तक अंकुश नहीं लग सका है। पूर्व में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste)के प्रधान के बाद इस बार ओझला गांव (Ojhala Village)में पिछड़ी जाति की महिला प्रधान चुनी गईं तो ग्राम पंचायत(Gram Pachayat) की बैठक से पहले प्रधान समर्थक ने शिक्षा के मंदिर में गंगाजल(Gangajal) छिड़क कर उसे शुद्ध (Pure)किया। सप्ताहभर बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral)हुआ। हालांकि अधिकारियों ने मामला संज्ञान में न होने की बात कही है।

Buy Now on CodeCanyon