कोका कोला पर बनी डॉक्यूमेंट्री से सेंसर बोर्ड को एतराज़ क्यों है?
2021-06-03 1 Dailymotion
गिरते भूजल स्तर और पर्यावरण पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'चार्ली एंड द कोका कोला कंपनी' को सेंसर बोर्ड ने प्रमाणित करने से मना कर दिया, जिसके ख़िलाफ़ इसकी निर्देशक झरना झवेरी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है. इस मसले पर उनसे बातचीत.