प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शुक्रवार को विभागों का ऐलान कर दिया गया. अमित शाह को गृह मंत्रालय और राजनाथ को रक्षा मंत्रालय का प्रभार दिया गया है. अमित शाह नरेंद्र मोदी के ख़ास माने जाते है। आइये एक नज़र अमित शाह कि जीवनी पर डालते है और देखते है उनका ग्रह मंत्री तक का सफ़र। <br /><br />If you believe in our work, click here: https://thewire.in/support
