सिख, मुस्लिम बहुल कश्मीर की आबादी का 2% हिस्सा हैं <br />सिख, कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में खेती करते हैं, बेकरियां और डिपार्टमेंटल स्टोर्स चलाने का काम करते हैं।कश्मीर में कई मशहूर गुरुद्वारे भी हैं। <br />गुरुद्वारा छठी पातशाही, गुरुद्वारा साहिब, गुरुद्वारा पत्थर साहिब, गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब। मोदी सरकार ने Article 370 हटाने की एक बड़ी दलील ये बताई कि वहाँ अल्पसंख्यकों ( हिंदू और सिखों ) को आरक्षण नहीं मिलता। <br />द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी कश्मीर के सिखों से पूछा कि कश्मीरी पहचान उनके लिये क्या मायने रखती है.