Surprise Me!

क्या साहिल नाम मौत की वजह बन गई?

2021-06-03 1 Dailymotion

दिल्ली के उत्तर पूर्व में बसे मौजपुर इलाके में 30-31 अगस्त की दरमियानी रात को भीड़ ने एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप के मुताबिक 30 अगस्त की रात करीब 11 बजे मौजपुर की गली नंबर 14 निवासी साहिल सिंह अपने दोस्त का झगड़ा सुलझाने पास की गली नंबर 5 पहुंचा तो बात और बिगड़ गई. इसके बाद चन्द्रभान नामक व्यक्ति ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि उसे लगा कि साहिल मुसलमान है. घर वापस लौटे साहिल की हालत लगातार खराब होने लगी और सुबह का सूरज देखने से पहले उसने दम तोड़ दिया. साहिल के परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है और पुलिस ने अभी तक सभी आरोपियों को नहीं पकड़ा है. जबकि पुलिस का कहना है हमने चन्द्रभान और उसके बेटे आयुष को गिरफ्तार किया है. बाकी किसी की जानकारी हम तक नहीं पहुंची है. साथ ही पुलिस ने मामले में किसी भी धार्मिक बात के होने से इंकार किया है.

Buy Now on CodeCanyon