Surprise Me!

कानपुर मेट्रो में विधानसभा चुनाव से पहले करें सफर

2021-06-05 453 Dailymotion

<br /><br /><br />उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (Metro Rail Corporation Limited) (UPMRC. ) के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ( Kumar Keshav शनिवार को कानपुर ( Kanpur )पहुंचे। उन्होंने आईआईटी ( IIT Metro Station ) मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। चुनाव ( Election ) से पहले मेट्रो ( Metro )चलवाने पर जोर देते हुए प्रबंध निदेशक. ( Managing director ) केशव ( Kumar Keshav ) ने कहा कि आईआईटी ( IIT ) से कल्याणपुर स्टेशन तक निर्माणाधीन मेट्रो ट्रैक का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें।<br />मेट्रो का ट्रायल 30 नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए पहली ट्रेन सितंबर और दूसरी अक्तूबर में आएगी। लगभग नौ किलोमीटर लंबे इस सेक्शन में पहले चरण में आठ ट्रेनों का संचालन होगा। शहरवासी विधानसभा चुनाव (. Assembly Election ) से पहले जनवरी-2022 से मेट्रो का सफर कर सकेंगे।

Buy Now on CodeCanyon