अतरौली विधानसभा का सियासी समीकरण !<br />देखिए कौन बन सकता है अतरौली का पालनहार ?<br />क्या बीजेपी करेगी फिर से अतरौली में वापसी ?<br />या फिर सपा 2012 वाली बंपर जीत फिर करेगी हासिल ?<br />क्या बीएसपी का दावा अतरौली में सच होगा साबित ?<br />या कांग्रेस के साथ दिखेगी अतरौली की आवाम !<br />आज हर सवाल का जवाब मिलेगा हमारे साथ !<br /><br />अलीगढ़ जिले की अतरौली विधानसभा सीट पर सियासी दांव पेंच लगने शुरू हो गए हैं…सियासी दलों ने तरकश के तीर निकालकर आवाम की उम्मीदों के सहारे लक्ष्य भेदने की तैयारियां तेज कर दी है…वैसे तो अतरौली सीट पर किसी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा है लेकिन हां हर बार इस सीट पर नतीजे चौंकाने वाले देखने को मिले हैं…इस विधानसभा सीट पर हुए पिछले चार विधानसभा चुनावों में जनता ने अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशी को चुना..इस बार किस पार्टी को मौका मिलेगा आज हम ये जानने की कोशिश करेंगे लेकिन पहले २००२ से लेकर २०१७ तक के विधानसभा चुनावों का सियासी इतिहास जान लेते हैं कि इस सीट पर किसने क्या गुल खिलाया है…<br /><br />2002 विधानसभा चुनाव में RTKP के कल्याण सिंह विधायक बने थे <br />बीजेपी की उमेश कुमारी को हार का सामना करना पड़ा था और वो दूसरे नंबर पर रहीं थी <br />2002 में बीएसपी के विनोद कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे<br />जबकि 2002 में चौथे स्थान पर कांग्रेस के अनवर खान रहे थे<br />समाजवादी पार्टी 2002 में टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई थी <br />2007 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रेमलता देवी ने जीत दर्ज की थी <br />बीएसपी के हरीश शर्मा को हार काम सामना करना पड़ा था और वो दूसरे नंबर पर रहे थे <br />2007 में समाजवादी पार्टी के राकेश पाल तीसरे स्थान पर रहे थे<br />जबकि आरएलडी के सीपी सिंह बघेल चौथे स्थान पर रहे थे<br />2007 में कांग्रेस पार्टी टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई थी <br />2012 के विधानसभा के चुनावों में सपा के वीरेश यादव जीते थे <br />JAKP की प्रेमलता देवी को हार का सामना करना पड़ा था <br />2012 में बीएसपी के साकिब तीसरे स्थान पर रहे थे<br />जबकि कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह चौथे स्थान पर रहे थे <br />बीजेपी 2012 में टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई थी <br />2017 विधानसभा चुनवों में बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला हुआ था <br />बीजेपी ने कड़े मुकाबले में सपा को पराजित कर जीत हासिल की थी <br /><br />सपा को 2017 में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस बार सपा मजबूती के साथ टक्कर देने के लिए तैयार है सपा को लगता है कि इस बार वो बीजेपी को हरा के अतरौली सीट पर कब्जा कर लेगी…ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से वो मुद्दे हैं जो सपा के हक में काम करते दिख रहे हैं <br /><br />अतरौली सीट पर किसानों का मुद्दा टॉप पर है <br />सपा और RLD मिलकर इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं <br />सपा और RLD गठजोड़ इस बार अतरौली में कमाल कर सकता है <br />इसके अलावा कोरोना से हुई बदहाली भी अहम मुद्दा है <br />बीजेपी की लचर व्यवस्था से कई परिवार बिखर चुके हैं <br />ऐसे में कोरोना भी एक बड़ा मुद्दा इस सीट पर माना जा रहा है <br />हालांकि बीजेपी वापसी के लिए पुरजोर कोशिशों में लगी है <br />लेकिन सपा और RLD गठजोड़ भी टक्कर देने के लिए तैयार है <br />आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी भी रेस में शामिल हैं <br />लेकिन इन दलों की कोई खास चर्चा देखने को नहीं मिल रही है <br /><br />अतरौली सीट के सियासी समीकरणों को देखों तो मुकाबला सपा और बीजेपी में देखने को मिल रहा है लेकिन अन्य दल भी वोट कटुआ वाली भूमिका में सक्रिय हैं…ऐसे में देखना ये है कि सपा और बीजेपी में जीत किसे मिलेगी…फिलहाल सिर्फ अनुमानों का दौर है जो कभी सही साबित होता है और कभी नहीं…ऐसे में जनता का फैसला क्या होगा वो चुनावों के बाद ही पता चलेगा