Surprise Me!

Free Corona Vaccine का ऐलान PM Modi की नेक मंशा या सुप्रीम कोर्ट के 4 सवालों का जवाब_

2021-06-08 1 Dailymotion

Modi on Free Vaccination: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने टीवी पर आकर ऐलान कर दिया कि केन्द्र सरकार (Centre Government) सभी राज्यों को फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) मुहैया कराएगी...सत्ताधारी बीजेपी (BJP) इसे जनहित में उठाया गया कदम बता रही है तो विपक्षी कांग्रेस (Congress) देर से उठाया गया अधूरा कदम... कुछ दिन पहले ही सरकार की वैक्सीनेशन पॉलिसी (Vaccination Policy) पर असंतोष जताते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने केन्द्र से 4 सवाल पूछे थे। जिनमें सबसे अहम था कि क्यों 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों को फ्री वैक्सीन नहीं दी जा सकती...ऐसे में सवाल उठते हैं कि कहीं पीएम मोदी का ये ऐलान सर्वोच्च न्यायालय के सवालों का जवाब तो नहीं है...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट

Buy Now on CodeCanyon