Surprise Me!

घाटी में पाक के डबल एजेंट का काम कर रहा था महबूबा का राइट हैंड पारे!, देखें डबल गेम

2021-06-10 26 Dailymotion

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने  पीडीपी यूथ विंग के प्रमुख वाहीद उर रहमान पार्रा को एक आतंकी केस में गिरफ्तार किया था। सस्पेंडेंट डीएसपी देविंदर सिंह केस में नाम आने के बाद  पार्रा से नई दिल्ली में पूछताछ हुई थी। इस केस में गिरफ्तार होने वाला वह पहला नेता था. वहीं मामले में अब चार्जशीट जारी की गई है. जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है.

Buy Now on CodeCanyon