अलीगढ़ की इगलास विधानसभा का सियासी हाल <br />RLD के गढ़ में देखिए किसका बजेगा अब डंका <br />क्या सपा+ RLD के गठजोड़ का फॉर्मूला होगा सफल ?<br />क्या कांग्रेस को मिलेगी इगलास में फिर से जीत ?<br />क्या बीएसपी खोल पाएगी इगलास सीट पर खाता ? <br />क्या बीजेपी कर पाएगी मिशन रिपीट का सपना पूरा ?<br /><br />अलीगढ़ की इगलास विधानसभा पर सियासी दस्तरखान सज चुका है…आवाम के सामने वादों की थाली सजाकर सियासी दल पहुंच रहे हैं और अपने-अपने पाले में लाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं…लेकिन अगर हकीकत देखी जाए तो जनता बारीकी से हर गतिविधी को देख रही है और मन ही मन बड़ा फैसला कर बैठी है…जानेगे कि इस सीट पर किसकी बादशाहत रही है और आगे कौन जीतेगा लेकिन पहले सियासी इतिहास पर नजर डाल लेते हैं…<br /> <br />इगलास सीट पर पिछले 4 विधानसभा चुनावों में नतीजे अलग रहे <br />RLD ने इस सीट पर 2 बार लगातार जीत दर्ज कर इतिहास रचा है <br />जबकि एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी को यहां से जीत मिली है <br />2002 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजेंद्र सिंह जीते थे <br />बीएसपी के नरेंद्र कुमार दीक्षित यहां 2002 में दूसरे स्थान पर थे <br />2002 में बीजेपी के चौधरी मलखान सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे<br />जबकि समाजवादी पार्टी के संजय सिंह चौथे स्थान पर रहे थे<br />2007 विधानसभा चुनावों में RLD ने इगलास सीट पर कब्जा जमाया था <br />RLD के बिमलेश सिंह ने बीएसपी के मुकुल उपाध्याय को हराया था<br />2007 में बीएसपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी <br />जबकि 2007 में समाजवादी पार्टी के दिलीप सिंह चौथे स्थान पर रहे थे<br />2012 विधानसभा चुनावों में लगातार दूसरी बार RLD ने जीत दर्ज की <br />2012 में RLD के त्रिलोकी राम ने बीएसपी के राजेंद्र कुमार को हराया था<br />2012 में सपा की लहर के बाद भी तीसरे स्थान पर सपा के कन्हैया लाल रहे थे<br />जबकि चौथे स्थान 2012 में बीजेपी की उम्मीदवार रामसखी रही थीं<br />2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर का असर यहां देखने को मिला <br />इगलास सीट पर 2017 में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की <br />2017 में इगलास सीट पर फिर से बीएसपी दूसरे नंबर पर ही काबिज रही <br /><br />इगलास सीट पर मायावती की पार्टी हर बार कड़ी टक्कर देती है और उपविजेता बनती है लेकिन जीत हमेशा किसी और के ही हिस्से में जाती है…2017 में बीजेपी ने जीत भले ही दर्ज की हो लेकिन इस बार समीकरण बदले दिख रहे हैं और RLD सपा गठजोड़ अगर होता है तो इसे बड़ी मजबूती मिलती दिख रही है…ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से मुद्दे हैं जो इस बार निर्णायक साबित होंगे…और किसके पक्ष में होंगे…<br />RLD प्रमुख अजीत सिंह के निधन से इगलास में सिंपथी लहर है <br />जिसका फायदा अगर RLD अकेले दम पर भी लड़े तो उसे मिलेगा <br />लेकिन सपा और RLD साथ में चुनाव लड़ सकते हैं <br />इसलिए गठबंधन में जिसे भी ये सीट मिलेगी वो जीत दर्ज कर सकता है <br />लेकिन बीजेपी और बीएसपी भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार दिख रहे हैं <br />किसानों का मुद्दा RLD ने पूरे अलीगढ़ में जमकर उछाला हुआ है <br />किसानों के साथ-साथ कोरोना की बदहाली भी अहम मुद्दा है <br />आवाम इन दोनों मुद्दों के अलावा बेरोजगारी पर भी नाराज दिख रही है <br />ऐसे में कानून व्यवस्था भी एक बड़ा मुद्दा इगलास सीट पर है <br />आवाम के मन में विरोधी लहर तो साफ दिख रही है <br />लेकिन ये विरोध वोट बैंक बनेगा या नहीं वो मतदान के बाद पता चलेगा<br /><br />इगलास सीट के सियासी फैक्टर देखें तो गठजोड़ का फॉर्मूला हिट हो सकता है लेकिन इसे सुपर हिट करवाने के लिए RLD और सपा को थोड़ी और मेहनत करनी होगी…आवाम फिलहाल बीजेपी से तो खफा है ही साथ ही बीएसपी और कांग्रेस भी कमजोरी का शिकार हैं…ऐसे में मुकाबला गठजोड़ vs ब