Surprise Me!

15 ट्रस्टियों के भरोसे 4000 करोड़ का राम जन्मभूमि ट्रस्ट, क्या चंपत राय नहीं ले रहे अध्यक्ष की राय ?

2021-06-15 251 Dailymotion

Ram Janmabhoomi Trust: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आरोपों के बाद श्री राम जन्मभूमित तीर्थयात्रा ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Trust) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) को लेकर आरोप-प्रत्यरोप का दौर शुरु हो गया है। विश्व हिन्दू परिषद (VHP), जहां खुलकर चंपत राय के बचाव में खड़ी है, वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष (President) महंत नृत्य गोपालदास (Mahant Nritya Gopal das) की तरफ से कहा गया है कि पिछले एक साल से ट्रस्ट से जुड़े मामलों पर उनकी राय नहीं ली जा रही। इसी बीच उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राम मंदिर जमीन खरीद पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। बताया जा रहा है कि ट्रस्ट के पास 4 हजार करोड़ रुपये जमा हैं....<br /><br />#RamJanamBhoomiTrust #RamMandir #ChampatRai #MahantNrityaGopaldas

Buy Now on CodeCanyon