Surprise Me!

Unlock: ताजमहल समेत सभी सैलानी स्मारक फिर से खुले, बिना मास्क नहीं मिलेगी एंट्री

2021-06-16 1 Dailymotion

अनलॉक की प्रक्रिया में बुधवार से ताजमहल खोला जा रहा है। ताजमहल में एक समय में अधिकतम 650 पर्यटक जा सकेंगे। इनमें बच्चे, गाइड और फोटोग्राफर भी शामिल होंगे। 650 व्यक्तियों के स्मारक में एकत्र होने के बाद अन्य को रोकना होगा। पसीना छुड़ा देने वाली धूप में ताजमहल के बाहर पर्यटकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। <br />#TajMahal #touristmonumentsOpen #Unlock 

Buy Now on CodeCanyon