Surprise Me!

Congress Toolkit मामले में ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी से पूछताछ, देखें वीडियो

2021-06-17 1 Dailymotion

'कांग्रेस टूलकिट' केस में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के हेड से 31 मई को पूछताछ की थी,  सूत्रों की मानें तो. स्पेशल सेल के एक सीनियर अफसर ने पुष्टि की है कि बेंगलुरु में ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी से पूछताछ हुई थी. इसके पहले मई के आखिरी हफ्तों के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि माहेश्वरी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. दिल्‍ली पुलिस ने उनकी कंटेट फिल्‍ट‍िरिंग को लेकर किए गए प्रश्‍नों से कथित तौर पर बचने के लिए आलोचना की थी. <br />#Toolkir #ToolKitChhatisgarh #Congresstoolkit 

Buy Now on CodeCanyon