Surprise Me!

Fake Vaccination: मुंबई सोसायटी में फर्जी वैक्सीनेशन मामले में4 लोग गिरफ्तार, देखें कैसे चला रहे थे रैकेट

2021-06-18 33 Dailymotion

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि जल्‍द से जल्‍द देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) लगा दी जाए. सरकार के इस प्रयास के बीच कुछ लोगों ने इसे ही ठगी करने का धंधा बना लिया है. ऐसा ही एक मामला मुंबई (Mumbai) के कांदिवली इलाके में स्थित हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में देखने को मिला. दरअसल 30 मई को सोसाइटी में वैक्‍सीन ड्राइव (Vaccination Drive) का आयोजन किया गया है, जिसमें सोसाइटी के 390 लोगों ने हिस्‍सा लिया था. हालांकि बाद में पता चला कि सोसाइटी में जो वैक्‍सीनेशन ड्राइव चलाई गई थी वह पूरी तरह से फर्जी थी. वैक्‍सीनेशन ड्राइव के दौरान किसी में भी वैक्‍सीन दिए जाने के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए.#Mumbaifakevaccination #BMC #fakevaccination

Buy Now on CodeCanyon