MP News: मध्य प्रदेश का अनूपपुर में 25 साल के एक लड़के की शहडोल मेडिकल अस्पताल (shahdol hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई....लेकिन मरने से पहले लड़के ने वीडियो बनाया और इस वीडियो में क्लीनिक के डॉक्टर का काला चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया....मरीज बता रहा है की कोरोना के सभी लक्षण थे लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर टाइफाइड बताकर भ्रम में रखा और 10 दिन अपने पास लिटाकर रखा...लेकिन जब हालत बिगड़ी और टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.<br /><br />#MPNews #MPCorona #Covid19India