Surprise Me!

इस नेता को सपा का नया प्रवक्ता बनाने जा रहे हैं अखिलेश यादव !

2021-06-24 6 Dailymotion

एक तीर से दो निशाने लगाने के लिए तैयार अखिलेश यादव !<br />अखिलेश यादव ने वैश्य वोटर्स को साधने का बनाया प्लान !<br />अखिलेश की फौज में भर्ती होने के लिए तैयार नया सिपाही !<br />फर्रुखाबाद का चेहरा करेगा अब सपा की ताकत में इजाफा !<br />सपा की तरफ से टीवी डिबेट्स में दिखेगा एक और नया चेहरा !<br />सपा के पक्ष को मजबूती के साथ रखने के लिए आएगा नया प्रवक्ता !<br />देखिए किसे अखिलेश यादव बना रहे हैं प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता ?<br />कौन है जो अखिलेश यादव के पैरामीटर्स पर उतरा एकदम खरा ?<br />नए प्रवक्ता की नियुक्ति से पहले ही सपा को लेकर बनने लगी सुर्खियां !<br /><br />अक्सर बीजेपी के प्रवक्ता टीवी डिबेट्स में तर्कों को कुतर्कों के सहारे एक नया मोड़ देते हैं और मुद्दा भटक जाता है…बात की जाए अन्य दलों की तो सपा के पास कुछ एक ही प्रवक्ता हैं जो सही तरीके से पार्टी की बात रख पाते हैं ऐसे में अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर एक खास चेहरे को चुना है जिसको जल्द ही नियुक्ति देकर पार्टी का प्रतिनिधित्व टीवी डिबेट्स में करने के लिए मैदान में उतारा जाएगा…जिसकी हम बात कर रहे हैं इनका नाम है डॉ. अरविंद गुप्ता जो कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से ताल्लुक रखते हैं…डॉ. अरविंद गुप्ता को सपा के नए प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति करने की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है…ऐसे में जहां सपा समर्थकों में खुशी है वहीं अरविंद गुप्ता को भी बधाई देने वालों का तांता लगा है…डॉ. अरविंद गुप्ता प्रयाग नरायन अस्पताल के संचालक है और जल्द ही सपा के लिए मजबूती से उसका पक्ष रखते दिखाई देंगे…पार्टी सूत्रों की माने तो लंबे अरसे से सपा को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो टीवी डिबेट्स में पार्टी को प्रमुखता से रिप्रजेंट कर सके…तमाम नेताओं को प्रवक्ता बनाने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन डॉ. अरविंद गुप्ता अखिलेश यादव के तमाम पैरामीटर्स पर खरे उतरे…हालांकि डॉ. अरविंद गुप्ता की औपचारिक नियुक्ति का एलान अब तक नहीं किया गया है और न ही मीडिया हलचल इसपर मुहर लगाता है लेकिन सूत्रों की माने तो उनका प्रवक्ता बनना तय माना जा रहा है…डॉ. अरविंद गुप्ता की नियुक्ति से अखिलेश यादव एक तीर से दो निशाने लगाने की तैयारी में है एक तो नया चेहरा पार्टी को मिलेगा और दूसरा फर्रुखाबाद में वैश्य वोटबैंक को साधने में भी अखिलेश यादव को अरविंद गुप्ता के सहारे मदद मिलेगी…साफ सुथरी छवि वाले डॉ. अरविंद गुप्ता अखिलेश यादव के हर पैरामीटर पर सही उतरते हैं और उनको पार्टी में लाने का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है…सपा प्रमुख अखिलेश यादव से डॉ. अरविंद गुप्ता की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ऐसे में फर्रुखाबाद में सपा के अलावा बीजेपी के नेताओं में भी खलबली देखने को मिल रही है…देखना ये है कि अरविंद गुप्ता के सहारे सपा प्रमुख किस तरह से पार्टी को मजबूती दे पाते हैं…ब्यूरो रिपोर्ट <br /><br /><br /><br />

Buy Now on CodeCanyon