Surprise Me!

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कुख्यात अपराधियों को पकड़ा, दो पिस्तौल और कारतूस किये जब्त

2021-07-02 11 Dailymotion

<br />अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Crime Branch) अधिकारियों ने ढाबा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया। गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने दरोल चोकड़ी हाइवे से उन्हें पड़का। इन अपराधियों की गिरफ्तारी आर्म्स एक्ट के तहत हुई है। उनके पास से कथित तौर पर दो पिस्तौल, 7.65 मिमी के 19 कारतूस सहित हथियार जब्त किए। भरूच एलसीबी, पुलिस निरीक्षक जेएन जाला ने बताया कि..“प्राथमिक पूछताछ के बाद, आरोपित ने कबूल किया कि वह उन्हें (हथियार) बेचने के लिए अपने पैतृक स्थान से हथियार लाए थे।”

Buy Now on CodeCanyon